۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
जौनपुर

हौज़ा/जौनपुर कर्बला के शहीद और पैगमबर-ए-इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब के नवासे हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में शनिवार को पूरे विश्व मे रक्तदान किया गया

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,जौनपुर कर्बला के शहीद और पैगमबर-ए-इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब के नवासे हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में शनिवार को पूरे विश्व मे रक्तदान किया गया

ऐसे में वर्ल्ड रिकॉर्ड में जौनपुर इमाम हुसैन के चाहने वालो ने नगर के मदरसा जामिया इमाम जाफर सादिक सदर इमामबाड़ा के हॉल में हुसैनी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन की ओर से  रक्तदान शिविर आयोजित किया गया शिविर में 52 युनिट रक्तदान किया गया।
शिविर में पुरुषों के अलावा महिलाओं ने भी रक्तदान किया , साथ ही 102 लोगो ने रक्तदान करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया । ज़िला अस्पताल की ब्लड बैंक टीम के मुखिया डॉ शयन दास के दिशा निर्देश में  रक्तदाताओं का रक्त संकलन किया गया


ब्लड डोनेशन कैंप में मुख्यातिथि धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने बताया की इंसान का खून ही इंसान के काम आता है । इमाम हुसैन ने 1400 साल पहले इंसानियत को ज़िंदा रखने के लिए अपनी और अपने 72 साथियो की क़ुरबानी कर्बला के मैदान में पेश किया  इस लिए इंसानियत को कायम रखने के लिए अपने खून का अतिया पेश कर अकीदतमंदो ने इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि पेश किया हैं।

मौलाना ने कहा कि इमाम हुसैन ने हमें इंसानियत का पैगाम दिया है , रक्तदान में कोई भेदभाव नहीं होता है खून हर व्यक्ति का एक जैसा होता है, इसलिए हम सभी को अधिक संख्या में रक्तदान करना चाहिए
हुसैनी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सैय्यद हसन मेंहदी ने कहा कि आज के दिन पूरी दुनिया मे इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के नाम पर रक्तदान हो रहा है ताकि वर्ल्ड रिकार्ड कायम हो सके ऐसे में जौनपुर के लोगो ने इस मुहिम में जुड़कर ज़िले का नाम भी वर्ल्ड रिकार्ड में जुड़ गया है । रक्तदान शिविर में मदरसा इमाम जाफर सादिक , जेसीआई क्लासिक व अंजुमन इन्क़लाब-ए-हुसैनी ने विशेष सहयोग किया

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .