शनिवार 17 सितंबर 2022 - 10:37
तनज़ीमुल मकातिब लखनऊ में कदीमी शब्बेदारी का आयोजन

हौज़ा/हर साल की तरह इस साल भी अरबईन हुसैनी के मौक़े पर जामिया इमामिया के अध्यापकों और छात्राओं और खादमीने तनज़ीमुल मकातिब की ओर से आज 19 सफ़र मुताबिक़ 17 सितम्बर को शब्बेदारी आयोजित होगी।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,लखनऊ: हर साल की तरह इस साल भी अरबईन हुसैनी के मौक़े पर जामिया इमामिया के अध्यापकों और छात्राओं और खादमीने तनज़ीमुल मकातिब की ओर से गोलागंज स्थित बानि ए तनज़ीमुल मकातिब हॉल में आज 19 सफ़र मुताबिक़ 17 सितम्बर को शब्बेदारी आयोजित होगी।


जिसकी पहली मजलिस रात में ठीक 8 बजे शुरू होगी जिसे मौलाना सैय्यद मोहम्मद आमिर फाज़िले जामिया इमामिया संबोधित करेंगे, दूसरी मजलिस मौलाना सैय्यद सिराज अहमद रिज़वी फाज़िले जामिया इमामिया, तीसरी मजलिस मौलाना ज़ाएर आबिद फाज़िले जामिया इमामिया और अलवेदाई मजलिस मौलाना सैय्यद रज़ा अब्बास रिज़वी फाज़िले जामिया इमामिया संबोधित करेंगे।
मजालिस अज़ा के बाद नौहा ख्वानी व सीनाज़नी होगी।पहली और आखिरी मजलिस के बाद शबीहे ताबूत और अलमे मुबारक की ज़ियारत कराई जाएगी।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha