हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , यूपी शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य व शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद रजा हुसैन रिजवी ने प्रधानमंत्री के अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग को लेकर दिए बयान का स्वागत करते हुए कहा कि आज देश को एकता और भाईचारे की सख्त जरूरत है।
आज देश के विकास के लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई को कंधे से कंधा मिलाकर काम करना है। हमारा देश विकास के पथ पर तभी चलेगा जब देश में भाईचारा रहेगा और लोग मिलजुल कर रहेंगे।
देश के प्रधानमंत्री ने आज मुसलमानों के प्रति अपने अच्छे विचार व्यक्त किए हैं। हम प्रधानमंत्री के इस बयान की सराहना करते हैं और देश के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे.
गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुसलमानों को लेकर खुशनुमा बयान दिया था उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि 'बीजेपी नेताओं को मुसलमानों के बारे में अनुचित बयान नहीं देना चाहिए।