हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,लखनऊ में मंगलवार को शिया समुदाय ने ईदे गदीर का जश्न मनाया इस अवसर पर सुबह जगह-जगह सबील लगाई गई देर शाम को छोटे इमामबाड़ा में ईदे गदीर की 3 दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई।
प्रदर्शनी शिया समुदाय समेत आम लोगों के लिए 25 26 और 27 तारीख तक लगी रहेगी जहां ईद-ए-गदीर से संबंधित तमाम चीजों के प्रति लोगों को जानकारी दी जा रही है।
ईद-ए-गदीर के मौके पर लगी प्रदर्शनी के बारे में जानकारी देते हुए शिया धर्म गुरु मौलाना अली हसन खान ने कहा कि यह दिन बहुत ही खास है शिया समुदाय पैगंबर मोहम्मद साहब के द्वारा हजरत अली को अपना उत्तराधिकारी चुने जाने की खुशी मनाता है और ये हमारे लिए बड़ी ईद है।
मौलाना ने कहा कि ईद-ए-गदीर सिर्फ एक दिन का नहीं है बल्कि यह कई दिनों तक चला था जिसकी जानकारी आम लोगों को ठीक प्रकार से नहीं है इसी के संबंध में प्रदर्शनी के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया जाएगा।
मौलाना ने कहा कि प्रदर्शनी में अलग अलग कैटेगरी बना कर पूरे ईद-ए-गदीर को दर्शाने का प्रयास किया गया है मौलाना ने कहा कि प्रदर्शनी में जानकारी उर्दू , हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध कराई गई है छोटे बच्चों को समझने के लिए कॉमिक्स और कार्टून के रूप में कंटेंट उपलब्ध कराया गया है।