शनिवार 6 मई 2023 - 13:13
मेरठ की शाही जामा मस्जिद में हुआ इन्हेदामे जन्नतुल बक़ी के लिए एहतेजाज

हौज़ा /  उत्तर प्रदेश के शहर मेंरठ की घंटाघर स्थित शिया जामा मस्जिद मे मौलाना महज़र आब्दी साहब के नेतृत्व मे जन्नतुल बक़ी के लिए एहतेजाज किया गया।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के शहर मेंरठ की घंटाघर स्थित शिया जामा मस्जिद मे जन्नतुल बक़ी (मदीना का क़ब्रिस्तान) की शहादत के दिन को मनाया गया तथा सऊदी अरब की ग़ासिब हुकुमत के जनाबे फातेमा और बहुत से असहाब और अहलेबैत के मज़ारो को तोड़ने के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व मौलाना महज़र आब्दी साहब ने किया तथा जन्नतुल बक़ी पर किये गये ज़ुल्म को बयान किया।

इस मौके पर मेरठ के मोमेनीन उपस्थित रहे और जन्नतुल बक़ी की वीरानी पर शोक व्यक्त किया।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha