हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई रविवार की सुबह तेहरान स्थित ‘इमाम ख़ुमैनी मुसल्लाह’ गए जहाँ 34वीं अंतर्राष्ट्रीय बुक फ़ेयर चल रहा है इस मौक़े पर उन्होंने कुछ प्रकाशकों और किताब के क्षेत्र में सरगर्म लोगों से बातचीत की और नई प्रकाशित किताबों के बारे में चर्चा की,
ज्ञात रहे कि यह बुक फ़ेयर सन 1987 से शुरू हुआ जब आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई मुल्क के राष्ट्रपति थे। उस वक़्त से अब तक वे ज़्यादातर बर्सों में इस बुक फ़ेयर का मुआयना करने जाते रहे हैं।
तीन साल बाद कोरोना पैन्डेमिक से संबंधित प्रोटोकॉल ख़त्म होने के मद्देनज़र आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई बुक फ़ेयर देखने पहुंचे।