हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहीम रईसी ने कहा कि फ़िलिस्तीन की मज़लूम जनता का समर्थन ईरान की निश्चित रणनीति है।
ग़ज़्ज़ा की जनता पर ज़ायोनी शासन के अमानवीय अपराधों का उल्लेख करते हुए राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि ग़ज़्ज़ा के लोगों को पलायन पर मजबूर करने की ज़ायोनी शासन की शर्मनाक योजना हरगिज़ पूरी होने वाली नहीं है लेकिन फिर भी ज़ायोनी शासन की यह सोच ही अमानवीय, अनैतिक और अंतर्राष्ट्रीय नियमों के ख़िलाफ़ है।
राष्ट्रपति रईसी ने रविवार को मंत्रिमंडल की बैठक में ज़ायोनी शासन के अपराधों का हवाला देते हुए कहा कि ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनी शासन की तरफ़ से जारी अमानवीय अपराधों पर अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की ख़ामोशी का कोई तर्क नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि ईरान पूरी कोशिश कर रहा है कि ग़ज़्ज़ के आवासीय इलाक़ों पर ज़ायोनी शासन की बमबारी बंद हो और ग़ज्ज़ा के लोगों तक सहायता सामग्री पहुंचे।
इस्लामी गणराज्य ईरान फ़िलिस्तीन का विषय पुर ज़ोर तरीक़े से उठा रहा है और इस मसले में सक्रिय कूटनीति कर रहा है। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान क्षेत्रीय देशों के दौरे पर लगातार कोशिश कर रहे हैं कि ज़ायोनी शासन के अपराधों पर अंकुश लगाया जाए।