۹ تیر ۱۴۰۳ |۲۲ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jun 29, 2024
تصاویر/ اقامه نماز عید سعید قربان در حرم مطهر رضوی

हौज़ा/आज ज़िलहिज्जा महीने की 10 तारीख हैं ईरान सहित दुनिया के विभिन्न देशों में कुर्बानी और नमाज़ ए ईदुल अज़हा अदा की गई

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,आज ज़िलहिज्जा महीने की 10 तारीख हैं ईरान सहित दुनिया के विभिन्न देशों में कुर्बानी और नमाज़ ए ईदुल अज़हा अदा की गई

इस अवसर पर ईद की नमाज़ ईरान के पवित्र नगर मशहद, क़ुम और दूसरे धार्मिक और ग़ैर धार्मिक स्थानों पर आयोजित हुई।

एक रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह तेहरान में भी आयतुल्लाह सैयद अहमद ख़ातेमी की इमामत में लोगों ने ईदे क़ुर्बान की नमाज़ अदा की।

ईरान के अलावा भारत और पाकिस्तान सहित विभिन्न देशों में आज ईदे क़ुर्बान बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है जबकि फिलिस्तीन में कल ही ईदे कुर्बान मनाई गयी और ईद की नमाज़ पढ़ी गयी थी

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .