गुरुवार 27 जुलाई 2023 - 17:22
आठवी मोहर्रम की मजलिस, सुप्रीम लीडर की मौजूदगी में आयोजित हुई

हौज़ा/तेहरान के इमाम ख़ुमैनी र.ह.इमामबाड़े में बुधवार रात को इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामनेई की मौजूदगी में आठवीं मोहर्रम की मजलिस आयोजित हुई

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,तेहरान में इमाम ख़ुमैनी इमामबाड़े में आठ मोहर्रम की रात की मजलिस हुयी जिसमें इस्लामी इंक़ेलाब के नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई और अज़ादार शरीक हुए।

इस मजलिस को मौलाना हुज्जतुल इस्लाम मसऊद आली ने ख़िताब किया उन्होंने बसीरत और अपने दौर की समझ के विषय पर चर्चा की जबकि जनाब मीसम मुतीई ने हज़रत अब्बास का नौहा और मर्सिया पढ़ा अज़ादारी का यह सिलसिला शनिवार 11 मोहर्रम तक जारी रहेगा।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha