۴ آذر ۱۴۰۳ |۲۲ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 24, 2024
समाचार कोड: 387430
7 सितंबर 2023 - 19:35
Chehlom

हौज़ा/शीराजे हिंद जौनपुर का ऐतिहासिक चेहल्लुम गमगीन माहौल में निकल गया इस मौके पर मौलाना सैय्यद नदीम जैदी फैजाबादी ने मजलिस को सम्बोधित करते हुए चेहल्लुम क्यों मनाया जाता हैं, और कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन अ. स. और उनके 71 साथियों की शहादत का जिक्र किया तो लोग दहाड़े मार कर रोने लगे

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,जौनपुर,शीराजे हिंद जौनपुर का चमत्कारी व ऐतिहासिक चेहल्लुम गमगीन माहौल में मनाया गया इमाम बारगाह शेख मुहम्मद इस्लाम बाज़ार भुआ में बुधवार को दिन में एक बजे मजलिस शुरू हुई, जिसमें सोज़ख्वानी हुई व मुफ्ती मेहदी की मरसीयाख्वानी के बाद मौलाना सैय्यद नदीम जैदी फैजाबादी ने मजलिस को सम्बोधित करते हुए चेहल्लुम क्यों मनाया जाता हैं, और कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन अ. स. और उनके 71 साथियों की शहादत का जिक्र किया तो लोग दहाड़े मार कर रोने लगे।

मजलिस की समाप्ति पर इमामबाड़े से फूलो से लदी ऐतिहासिक तुरबत निकाली उसके बाद तुरबत से मन्नती नीबू प्राप्त करने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने देश में अमन चैन, व अपनी अपनी मन्नतें मांगी।

इसके बाद रात को रखे गये ताजिया उठाया गया जो जुलूस की शक्ल में पानदरीबा रोड, हमाम दरवाजा, काजी की गली, अजमेरी, पुरानीबाजार होता हुए सदर इमामबाडा बेगमगंज पर जुलूस समाप्त हुआ जहाँ पर ताजिया व तुरबत को भारी भीड़ ने आंसुओं से भरी आंखों से सुपुर्दे ख़ाक किया गया इस मौके पर हज़ारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे उपस्थित रहे।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .