हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,भागलपुर, चेहल्लुम को लेकर शिया समुदाय के असानंदपुर स्थित छोटा इमामबाड़ा में मजलिस के 6वें दिन गुरुवार को मौलाना सैयद असगर रजा रिजवी ने मजलिस को खिताब किया।
इस मौके पर कर्बला के 72 शहीदों को याद किया गया। मौलाना सैयद असगर रजा रिजवी ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में दो महीना आठ दिन शिया समुदाय के लोग गम मनाते हैं।
महीने के शुरूआती 10 दिनों में कर्बला की लड़ाई हुई थी, जिसमें इमाम हुसैन के परिवार को शहीद कर दिया गया था, उनको तकलीफें दी गई थी।
यज़ीद जो अपने आप को खलीफा कहलाता था, उसकी बैयत करने से हजरत इमाम हुसैन ने इंकार कर दिया था, जिससे नाराज होकर यजीद ने इमाम हुसैन अलैहिस्साम और उनके पूरे परिवार का पानी बंद कर दिया था और उनके खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी थी।
चेहल्लुम को लेकर कई लोगों के घरों में भी मजलिस हुई। छोटा इमामबाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के संयोजक जैगम अली ने बताया कि मजलिस में हर दिन कई जगहों के लोग पहुंच रहे हैं। 26 अगस्त को चेहल्लुम पर यहां से अलम जुलूस निकाला जाएगा।