हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,अमेरिका और ब्रिटेन ने एक बार फिर यमन के अलहुदैदा बंदरगाह के उत्तर में स्थित इलाक़े पर बमबारी की है।
इससे पहले गुरुवार को तड़के भी इन दोनों हमलावर देशों ने यमन के कई इलाक़ों को निशाना बनाया था।
अमेरिका और ब्रिटेन ने रेड सी की सुरक्षा के बहाने यमन की राजधानी सना समेत कई इलाक़ों पर अब तक कई हमले किए हैं।
यमन में अल-हौसी आंदोलन के ठिकानों पर अमेरिकी और ब्रितानी हमलों के बावजूद, अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मीडिया से बातचीत में स्वीकार किया है कि इन हमलों से यमन की रेड सी में ऑप्रेशन करने की क्षमता प्रभावित नहीं हुई है।
बाइडन ने यह भी कहा कि यमनी सेना आगे भी रेड सी में इस्राईली और अमरीकी जहाज़ो को निशाना बना सकती है।
ग़ैरतलब है कि यमन के अल-हौसी आंदोलन का स्पष्ट रूप से कहना है कि जब तक ग़ज़ा में इस्राईल के अत्याचार और हमले जारी रहेंगे, वह रेड सी में इस्राईली जहाज़ों को निशाना बनाता रहेगा।
वहीं यमनी सेना ने यह कहा है कि देश में होने वाले किसी भी हमले का वह मुंह तोड़ जवाब देगी।