हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , उत्तर प्रदेश, 25 मई 2024 को मस्जिद ए इमामिया अकबरपुरा, बहराइच में ईरान में हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए अयातुल्लाह इब्राहिम रईसी (र) विदेश मंत्री अमीर अबदुल्लाहियान व उनके साथ शहीद हुए दीगर साथियों की याद में शोक सभा (ताज़ियती जलसा) व मजलिस ए अज़ा का आयोजन किया गया जिसे मौलाना सैयद शमशी राज़ा साहब क़िबला ने ख़िताब किया
इसके इलावा शहर के दीगर दानिश्वर हज़रात ने भी इस सभा को संबोधित किया जिसमे श्री सग़ीर आबिद रिज़वी, श्री शफ़ात अली, श्री मोहम्मद शफ़ीक़ बाग़बान, श्री हसन अब्बास, श्री अली जाँबाज़, श्री मज़हर सईद व श्री नौशाद अली ने शोहादा की ज़िन्दगी पर रोशनी डाली और उनको याद किया इस सभा का संचालन श्री फ़ौक बहराइची ने किया।
इस दुर्घटना पर २१ मई को भारत में १ दिवसइये शोक दिवस मनाया गया जिसके बाद भारत के महामहिम उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनगड़ जी ने ईरान की यात्रा करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस जलसे के बाद कैंडल मार्च भी निकाला गया जिसे शहर के प्रसिद्ध सुमय्या मॉल के सामने समाप्त किया गया हम इस दुख की घड़ी में अपने दोस्त मुल्क ईरान के साथ खड़े है।