۱۳ تیر ۱۴۰۳ |۲۶ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 3, 2024
Jolos

हौज़ा/जौनपुर,रन्नो में सोमवार को अहले हरम की मदीने वापसी की याद में जुलूस निकाला गया जिसमें हिंदुस्तान की मशहूर अंजुमनों और उलेमा इकराम ने तकरीर की इस मौके पर बड़ी संख्या में मोमिनीन उपस्थित हुए

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,जौनपुर,रन्नो में सोमवार को अहले हरम की मदीने वापसी की याद में जुलूस निकाला गया जिसमें हिंदुस्तान की मशहूर अंजुमनों और उलेमा इकराम ने तकरीर की इस मौके पर बड़ी संख्या में मोमिनीन उपस्थित हुए

स्थानीय विकास खण्ड के रन्नो गांव में सोमवार को अहले हरम की मदीने वतन वापसी की याद में जुलूस-ए-अमारी में दूरदराज से आयी अंजुमनों ने शिरकत कर कर्बला के शहीदों को मजलिस मातम व नौहाखानी कर नजरानए अकीदत पेश किया। 

सोमवार की सुबह मजलिस का आगाज हुआ जिसके बाद उलेमाओं ने इमाम हुसैन एवं 72 साथियों की शहादत एवं 4 वर्षीय सकीना पर ढहाए गये जुल्म की दास्तान सुनाए तो मौजूद सैकड़ो लोगो की आंखे नम हो गई

मजलिस को खेताब करने वालों में मौलाना कल्बे रूशैद दिल्ली, मौलाना कमर सुलतान दिल्ली, मौलाना सैयद जाफर हुसैन छोलस, मौलाना मोहम्मद जैनबी सहित अन्य मौलानाओं ने तकरीर किया। देर शाम जुलूस अपने कदीम रास्तो से होता हुआ रौज़ा ए रसूल पहुंचा जहां अलविदाई मजलिस को मौलाना वसी हसन खां ने खेताब किया और मौजूद मोमिनीन मसएब सुनकर रोने लगे और रोती हुई आंखों के ज़रिए अहले बैत अ.स. को पुरसा पेश किया,

इस मौके पर मौलाना हसन अकबर ने आये हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया और सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर मौजूद अधिकारियों का भी शुक्रिया अदा किया,
 

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .