हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने कहा,अल्लाह की ताक़त व क़ुदरत पर नज़र और अल्लाह के वादे की सच्चाई पर यक़ीन सभी कामों की बुनियाद है।
यानी अल्लाह के वादे पर यक़ीन रखें। अल्लाह फ़रमाता है और तुम मुझसे किए हुए अहद व पैमान को पूरा करो मैं भी तुमसे किए हुए अपने अहद को पूरा करुंगा। (सूरए बक़रह, आयत-40)
अल्लाह की राह में क़दम बढ़ाओ, अल्लाह मदद करता है, अब यह सिर्फ़ अल्लाह का वादा नहीं है।
हम अगर देर से यक़ीन करने वालों में हो, उन लोगों में हों जिनके दिल में ईमान नहीं और अल्लाह के वादों को सहीं नहीं मानते तो भी हमारे तजुर्बे (इस्लामी इंक़ेलाब की कामयाबी ने)हमको यह चीज़ नुमायां तौर पर दिखा दी है।
इमाम ख़ामेनेई
आपकी टिप्पणी