हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह रिवायत “बिहार उल अनवार” किताब से ली गई है। इस रिवायत का पाट इस प्रकार है:
قال الامام الهادی علیہ السلام:
إيّاكَ وَالحَسَدَ فَإِنَّهُ يَبينُ فيكَ وَلا يَعمَلُ في عَدُوِّكَ
हज़रत इमाम हादी (अ) ने फ़रमाया:
हसद से सावधान रहो, क्योंकि इसका असर तुममें ही ज़ाहिर होता है और तुम्हारे दुश्मन को नुकसान नहीं पहुँचाता।
बिहार उल-अनवार, भाग 78, पेज 370
आपकी टिप्पणी