शनिवार 10 जनवरी 2026 - 14:15
किसी भी प्रकार का दंगा और फ़साद इस्लामी प्रणाली और क्रांति के साथ गद्दारी है

हौज़ा/ हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा नूरी हमदानी ने किसी भी प्रकार के दंगे और फ़साद को इस्लामी प्रणाली, क्रांति और पवित्र भूमि से ग़द्दारी और विश्वघात बताया।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा नूरी हमादानी ने देश के हालिया हालात पर जारी अपने बयान मे अमेरिका, इजराइली सरकार और उनके पालतू नौकरो की ओर से ईरान मे जनता की समपत्ति को नुक़सान पहुंचाने और दूसरी खराब कारीयो की ओर इशारा करते हुए कहाः अमेरिका और इजराइल ने हमेशा की तरह और इसी तरह 12 दिव्सीय युद्ध मे और अब इन दिनो मे यह स्पष्ट कर दिया कि उनके पास ईरानी ज़मीन को तबाह करने के लिए किसी भी सीमा तक जाने की कोई रैड लाइन नही है और उनका उद्देश्य केवल इस्लामी गणतंत्र ईरान की सरज़मीन को टुक्ड़े टुक्ड़े करना और इस देश को लूटना है।

मरजा ए तक़लीद ने कहाः जनता को दंगाईयो से अपने मार्ग अलग करने चाहिए और ग़द्दारो को जनता के सामने रुसवा करना चाहिए।

हम सुप्रीम लीडर का पूर्ण समर्थन करते हुए अधिकारीयो से दिन रात एक करके अपने देशवासीयो को जायज़ अधिकारो के समाधान की मांग करते है और इस्लामी क्रांति तथा प्रणाली से किसी भी प्रकार के दंगे और फ़साद एवं ग़द्दारी की कड़ी निंदा करते है। 

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha