रविवार 25 जनवरी 2026 - 10:40
ग़ैबत के ज़माने मे विलायत पर बाक़ी रहना

हौज़ा / इमाम सज्जाद अहलैहिस्सलाम ने एक रिवायत मे उन लोगो के इनाम और सवाब की ओर इशारा किया है जो आख़ेरुज़ ज़मान मे अहले बैत (अ) की विलायत पर बाकी है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, निम्नलिखित रिवायत कमालुद्दीन व तमामुन नेअमा किताब से ली गई है। इस रिवायत का पाठ इस प्रकार हैः 

امام زین العابدین علیه‌السلام:

مَن ثَبَتَ عَلی مُوالاتِنا فی غَیبَةِ قائِمِنا، أعطاهُ اللّهُ عز و جل أجرَ ألفِ شَهیدٍ مِن شُهَداءِ بَدرٍ واُحُدٍ

इमाम ज़ैनुल आबेदीन (अलैहिस सलाम) ने फ़रमाया:
जो कोई हमारे क़ायम की ग़ैबत के दौरान हमारी विलायत पर बाकी रहेगा, अल्लाह तआला उसे बद्र और ओहद के हज़ार शहीदों का इनाम देगा।

कमालुद्दीन,  पेज 323, हदीस 7

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha