शुक्रवार 5 मार्च 2021 - 10:28
ऐसे तीन काम जो मनुष्य को अल्लाह और रसूले  खुदा का प्रिय बना देते हैं

हौज़ा/ रसूले ख़ुदा (स.अ.व.व.) ने एक रिवायत में तीन ऐसे कामों की ओर इशारा किया है, जो मनुष्य को अल्लाह तआला और अल्लाह के रसूल (स.अ.व.व.) का प्रिय बना देते हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, निम्नलिखित कथन को " नहजुल फ़साहा" पुस्तक से नकल किया गया है। इस कथन का पाठ इस प्रकार है:


قال رسول اللہ صلی الله علیه و آله و سلم 

إِنْ أَحْبَبْتُمْ أَنْ یُحِبَّکُمُ اللّه ُ وَ رَسولُهُ فَأَدّوا إِذَا ائْتُمِنْتُمْ وَ اصْدُقوا إِذا حَدَّثْتُم ْوَ أَحْسِنوا جِوارَ مَنْ جاوَرَکُم

रसूले ख़ुदा (स.अ.व.व.)ने फरमाया:
अगर चाहते हो कि अल्लाह और  रसूले ख़ुदा (स.अ.व.व.) तुमसे प्यार करें!

1- तो जब अमानत तुम्हारे पास रखी जाए तो उसे सही व सालिम वापस करो,
2- जब बोलें तो सच बोलें,

3- और अपने पड़ोसियों के साथ अच्था व्यवहार करो।

नहजुल फ़साहा: हदीस नं.554

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha