सोमवार 26 अप्रैल 2021 - 10:09
ऐसा काम जो हमें भी मुजाहिद शहीद के ज़ुमरे में ले आए

हौज़ा / हज़रत इमाम अली (अ.स.) ने एक रिवायत में गुनाह से बचने के असर की ओर इशारा किया है

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , इस रिवायत को " नहजुल बलाग़ा" पुस्तक से लिया गया है। इस कथन का पाठ इस प्रकार है:

قال الامام العلی علیہ السلام:

مـَا الُْمجَاهِدُ الشَّهيدُ فِى سَبِيلِ اللّهِ بِاءَعْظَمَ اءَجْراً مِمَّنْ قَدَرَ فَعَفَّ؛ لَكَادَ الْعَفيفُ ان يَكُونَ مَلَكاً مِنَ الْمَلاَئِكَةِ


हज़रत इमाम अली अलैहिस्सलाम ने फरमाया:
अल्लाह की राह में शहीद मुजाहिद का अज्र उस शख्स से ज़्यादा नहीं है जो गुनाह की ताकत रखता हो, लेकिन इससे बचें। यह ऐसा है जैसे मनुष्य अल्लाह के फरिश्तों में से एक फरिश्ता है।


नहजुल बलाग़ा,हदीस 466,पेंज 1303

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha