शुक्रवार 12 मार्च 2021 - 10:59
इस्लामी कैलेंडर: 28 रजबुल मुरज्जब 1442

हौज़ा / इस्लामी कैलेंडरः पैगंबर (स.अ.व.व.) बहुदेववादियों (मुशरेकीन) की वजह से मक्का से मदीना जाने के लिए मजबूर हुए। तो इमाम हुसैन (अ.स.) को उन मुशरेकीन और पाखंडीयो की संतानो की साजिश के कारण 28 रजब 60 हिजरी को मदीना छोड़कर मक्का और फिर इराक़ की ओर हिजरत करना पड़ी। ये मुशरेकीन और पाखंडीयो की मुशरिक और मुनाफिक संतान ही थी जिन्होने इमाम हुसैन (अ.स.) को शहीद करके कहाः काश बदर मे मार दिए गए हमारे पूर्वज आज जीवित होते और मेरे इस काम को देखते हुए कहते तेरे हाथ सलामत रहे।

हौज़ा न्यूज एजेंसी

आज:
Friday- 12 March 2021
शुक्रवार, 28 रजबुल मुरज्जब 1442

आज का दिन मख़सूस है:
हज़रत इमामे ज़मान (अ.त.फ.श.)

आज का विर्द:
-अल्लाहुम्मा सल्ले अला मोहम्मदिव वा आले मोहम्मद वा अज्जिल फ़राजाहुम (100 बार)
- या ज़ल जलाले वल इकराम (1000 गुना)
- या नूरे (256 बार) अज़ीज़ होने के लिए

घटित घटनाए:
इस्लाम के पैगंबर (स.अ.व.व.) और इमाम अली (अ.स.) द्वारा पहली नमाजे जमाअत क़ायम हुई
60 हिजरी को इमाम हुसैन (अ.स.) की मदीना से मक्का की यात्रा 

आने वाली मुनासेबते:
5 दिन बाद इमाम हुसैन (अ.स.) का जन्मदिवस
* 6 दिन बाद हज़रत अब्बास (अ.स.) का जन्मदिवस
* 7 दिन बाद हज़रत इमाम सज्जाद (अ.स.) का जन्मदिवस
* 19 दिन बाद हज़रत अली अकबर (अ.स.) का जन्मदिवस
▪️17 दिन बाद इमाम मेहदी (अ.त.फ.श.) का जन्मदिवस

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .