गुरुवार 24 जून 2021 - 00:58
तहरीके तौहीदे इस्लामी लेबनान, ने ईरान के नए राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रईसी को जीत की बधाई दी

हौज़ा/तहरीके तौहीदे इस्लामी लेबनान ने एक बयान जारी कर के इस्लामी क्रांति के नेता और ईरानी राष्ट्र के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रईसी को चुनाव में बेहतरीन जीत की बधाई दी है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,तहरीके तौहीदे इस्लामी लेबनान ने एक बयान जारी कर के इस्लामी क्रांति के नेता और ईरानी राष्ट्र के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रईसी को चुनाव में बेहतरीन जीत की बधाई दी है।
तहरीके तौहीदे इस्लामी ने एक बयान में कहा है कि लाखों ईरानियों ने सैय्यद इब्राहिम रईसी को राष्ट्रपति चुनाव में उनकी जीत पर बधाई दी। और उसके बाद कहा कि राष्ट्र ने उन्हें चुना है और उन्हें उन पर बहुत भरोसा है और अगर रईसी में देश को बेहतर दिशा में ले जाने की क्षमता नहीं होती, तो ईरानी जनता उनको क्यों राष्ट्रपति चुनती, ईरानी जनता को उन पर भरोसा था इसी वजह से उनकी विजई जीत हुई
तहरीके तौहीदे इस्लामी ने आखिर में सैयद इब्राहिम रईसी के लिए दुआ की आने वाले सालों में वह इस बड़ी जिम्मेदारी को बहुत अच्छे से निभाएंगे।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha