۱۵ تیر ۱۴۰۳ |۲۸ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 5, 2024
रईसी

हौज़ा / राष्ट्रपति रूहानी ने जनता के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई देते हुए कहा कि मैं जनता के चयन पर बधाई देता हूं लेकिन चूंकि अभी आधिकारिक परिणाम का एलान नहीं किया गया है इसीलिए आधिकारिक रूप से बधाई बाद में दूंगा।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, कल 18 जून 2021 को ईरान मे होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मैदान मे 4 उम्मीदवारो के लिए वोटिंग हुई। वोटिंग का समय रात 12 बजे तक था लेकिन वोटरो की संख्या को देखते हुए वोटिंग के समय मे 2 घंटे बढ़ाया गया। शनिवार की सुबह से ही वोटो की मतगणाना शुरू हो गई है। 

ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम जैसे जैसे साफ़ होते जा रहे हैं और मज़बूत उम्मीदवार सैयद इब्राहीम रईसी की जीत लगभग तय होती नज़र आ रही है, राष्ट्रपति पद के अन्य प्रत्याशी और सैयद रईसी के विरोधियों ने भी बधाई देनी शुरु कर दी है।

मोहसिन रज़ाई ने सबसे पहले बधाई देते हुए कहा कि चुनाव में जनत की भव्य उपस्थिति और इस चुनाव में आयतुल्लाह रईसी की जीत पर बधाई पेश करता हूं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि जनता की इस भव्य उपस्थिति पर मैं सुप्रीम लीडर, ईरानी जनता और राष्ट्र के निर्वाचित राष्ट्रपति आयतुल्लाह रईसी को बधाई देता हूं और ईश्वर से कामना है कि वह अपनी ज़िम्मेदारी को अच्छे तरीक़े से अंजाम दें। उन्होंने अपने बयान में कहा कि मैं देश का अगला राष्ट्रपति बनने पर सैयद इब्राहीम रईसी को बधाई देता हूं।

राष्ट्रपति पद के दूसरे प्रत्याशी क़ाज़ीज़ादे हाशमी ने अपने बयान में  कहा कि जनता के मतों का सम्मान करते हैं और आयतुल्लाह रईसी को बधाई देते हैं।

सैयद अमीर हुसैन क़ाज़ीज़ादे हाशमी ने आयतुल्लाह सैयद इब्राहीम रईसी के नाम बधाई संदेश में कहा कि मैं जनता की भव्य उपस्थिति पर सुप्रीम लीडर,जनता और सैयद इब्राहीम रईसी की सेवा में बधाई पेश करता हूं और जनता के मतों का सम्मान करते हुए राष्ट्रपति पद के लिए सैयद इब्राहीम रईसी के चयन पर उनको बधाई देता हूं।

ईरान के सेन्ट्रल बैंक के प्रमुख और राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी अब्दुल नासिर हिम्मती ने भी आयतुल्लाह रईसी को बधाई दी है। उन्होंने  देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में सैयद इब्राहीम रईसी के चयन पर बधाई दी।

उधर राष्ट्रपति रूहानी ने भी जनता के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई देते हुए कहा कि मैं जनता के चयन पर बधाई देता हूं लेकिन चूंकि अभी आधिकारिक परिणाम का एलान नहीं किया गया है इसीलिए आधिकारिक रूप से बधाई बाद में दूंगा।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .

टिप्पणियाँ

  • رضی زیدی IN 12:55 - 2021/06/19
    0 0
    اراکین حوزہ نیوز ماشاءاللہ بہت زحمات کررہے ہیں مختلف زبانوں میں سچی خبریں اور علمی، ثقافتی اور ہنری مقالات نشر کرکے لوگوں کو فیضیاب کررہے ہیں