सोमवार 5 जुलाई 2021 - 20:11
मिलिए ग़ाना के उस युवा ईसाई व्यक्ति से जिसने तहक़ीक के बाद अपनाया इस्लाम धर्म 

हौज़ा / ग़ाना गणराज्य के एक ईसाई युवा ने वर्षों तक इस्लाम पर शोध और खोज करने के बाद इस्लाम और शिया धर्म को अपना लिया है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, अफ्रीकी देश घाना का एक युवा ईसाई व्यक्ति इस्लाम और अन्य धर्मों पर वर्षों के शोध के बाद, उस देश के शिया उपदेशक के उपस्थित होकर अपनी भाषा में शहादातैन  जारी करते हुए न सिर्फ मुसलमान हुआ बल्कि उसने शिया मजहब अपना लिया।

गौरतलब है कि इस ईसाई युवक के धर्म परिवर्तन समारोह को कुछ इस्लामिक चैनलों और पड़ोसी देशों द्वारा लाइव दिखाया गया था और ईसाई युवाओं की इस पहल को सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया था और इस वीडियो को प्रसारित होने के पहले कुछ घंटों में ही इसको एक लाख से अधिक लोगो ने देखा। 

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha