मंगलवार 17 अगस्त 2021 - 07:46
आज के हालात में इमाम हुसैन के जीवन का अनुसरण करने में ही इस्लामी दुनिया की शान और राज है।अल्लामा हसन ज़फर नक़वी

हौज़ा/ इस्लाम और मुसलमान पर कुफ्र और शिरक ताकतें हर तरफ से हमला कर रही हैं, हम को एकजुट होकर मुकाबला करने की ज़रूरत है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,कराची/अबुतोराब इमामबारगाह अज़ीज़ाबाद में ७वीं मुहर्रम कि मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना ने कहा कि आज,दुनिया में इस्लाम में उथल-पुथल  है।मुसलमान गंभीर मतभेदों से पीड़ित हैं और इस्लाम विरोधी ताकतें इस स्थिति का फायदा उठा रही हैं।
मुसलमानों को समझना चाहिए कि कुछ ऐसी ताकतें हैं जो मुसलमान को और इस्लाम को बदनाम करके मतभेद कर रही है जिसके शिकार आज मुसलमान हो रहा है,
मौलाना ने कहा, ऐसे वक्त में जब इस्लाम और मुसलमान पर कुफ्र और शिरक ताकतें हर तरफ से हमला कर रही हैं, हम को एकजुट होकर मुकाबला करने की ज़रूरत है।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha