हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , रौज़ाये हज़रत इमाम हुसैन (अ.स.) और हज़रत अब्बास (अ.स.) के खादिम ने कोविड 19 के चलते दो साल के अंतराल के बाद शोक गतिविधियों और कार्यक्रमों को फिर से शुरू कर दिया है।
हज़रत ईमाम ज़माना अ.स.और अहले बैत अ.स.को हज़रत फातेमा ज़हेरा स.ल.कि दर्दनाक शहादत का पुरसा पेश करने के लिए रौज़ाये मुबारक हज़रत अब्बास अ.स.के खादिम ने जुलूस निकला कि जिसमें रौज़ाये मुबारक के महासचिव जनरल सैय्यद मुहम्मद अशीकर, प्रशासनिक परिषद के कुछ सदस्य, उप संस्थाओं के अध्यक्ष और तमात खादिम भी उपस्थित हुए.
हरमे के खादिम का एक जुलूसे अज़ा रौज़ाये मुबारक हज़रत अब्बास अ.स.से बरामद किया गया और बैनुलहरमैन से होकर गुज़रा और इमाम हुसैन अ.स. को रौज़ाये मुबारक में पहुंचा,और जुलूस के अत:में मजलिस हुई और फिर इमाम हुसैन को उनकी मां दर्दनाक शहादत का पुरसा पेश किया,