गुरुवार 30 दिसंबर 2021 - 00:37
बचपन में मुस्तक़बिल की दिशा तय कर लीजिए!

हौज़ा/इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां कि बचपन वह दौर है जिसमें हर आदमी को भविष्य को तय करने में बड़ा और निर्णायक रोल होता है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां कि बचपन वह दौर है जिस का हर शख़्स के मुस्तक़बिल को तय करने में बड़ा अहम और निर्णायक रोल होता है।

जो लोग इस दौर में रूहानी, इल्मी और फ़िक्री विकास और जिस्मानी ताक़त व महारत हासिल कर लेते हैं वह अपने जगमगाते मुस्तक़बिल को यक़ीनी बना लेते हैं।
इमाम ख़ामेनेई,
www.khamenei.ir
https://hindi.khamenei.ir
fb.me/hindi.khamenei
https://youtube.com/c/Khamenei_in
https://chat.whatsapp.com/DOoBQgIeIbT1gkM0C2uU4d

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .