शुक्रवार 10 सितंबर 2021 - 17:27
हज़रत इमाम हुसैन (अ.स.)  के ग़म में होने वाली मजलिसो से इंसान गुनाहों से दूर रहता है, मौलाना क़मर सुल्तान

हौज़ा / इमाम हुसैन (अ.स.) के ग़म में बरपा होने वाली मजलिसो के बहुत सारे फायदे हैं एक यह फायदा है कि इंसान गुनाहों से दूर रहता है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,अमरोहा के जाफरी मोहल्ला में शुरू हुए अशरे की पहली मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना क़मर सुल्तान ने कहा कि इमाम हुसैन की मजलिसों में भाग लेने से व्यक्ति पापों से तो बचता ही है और अज्रे रिसालत भी अदा करता है।
मौलाना क़मर सुल्तान ने कहा कि दुनिया के हर हिस्से में एक ही समय में असंख्य मजलिसे आयोजित की जाती हैं और असंख्य लोग उनमें भाग लेते हैं। और जब तक मजलिस चलती है, मजलिस में बैठे लोग हर तरह के छोटे बड़े पापों से सुरक्षित रहते हैं।
मौलाना क़मर सुल्तान ने कहा कि दुनिया में मजलिसे हुसैन जैसा उपदेश देने का कोई दूसरा प्रभावी साधन नहीं है जो मनुष्य को डेढ़ घंटे तक पाप से बचा सके।
मजलिसे हुसैन अलैहिस्सलाम में बहुत सारे लोग शामिल हुए और मौलाना की यह बात सुनकर बहुत तारीफ की, यह मजलिस का सिलसिला 10 सफर तक जारी रहेगा,

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha