हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व. को मबऊस कर के मोमिनीन पर एहसान किया हैं,पैगंबर को भेजकर अल्लाह ने ईमान वालों पर मेहरबानी की है, मौलाना ने अपने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अल्लाह तआला का एहसान बंदोओं पर बहुत हैं। उन्हीं में से खुद इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की मदीने से रवानगी है,
मौलाना शेहवार नक़वी ने रसूल अल्लाह पर पहली वही के नाज़िन होने का ज़िक्र किया, अहले सुन्नत की किताबों में कुछ इस प्रकार बयान किया गया है कि हज़रत रसूल अल्लाह का अपमान इससे साबित होता हैं,
मौलाना शेहवार नक़वी ने कहा, कि बेसत मोमिनीन पर इस एतेबार से अल्लाह का एहसान है कि रसूल अल्लाह ने अविश्वास और नास्तिकता के अंधेरे में खोई हुई मानवता को सच्चाई के संदेश का प्रकाश दिया
मेराज का जिक्र करते हुए मौलाना शेहवार नक़वी ने कहा इस वाक्य से यह बात साबित होती है कि रसूल अल्लाह स.ल.व.व. खाली मक्का मदीना या यह दुनिया के लिए पैदा नहीं किए गए थे बल्कि पूरी दुनिया के नागीने थें इस बात से साबित होता है कि आप सारी कायनात के लिए रहमत हैं।