۱۳ تیر ۱۴۰۳ |۲۶ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 3, 2024
समाचार कोड: 379638
16 अप्रैल 2022 - 04:58
खजूर

हौज़ा / हमने सुना है कि रसूल अल्लाह खजूर का पेड़ देख कर बता देते थे कि इसमे कितना किलो खजूर है क्या तुम्हारे पास भी ऐसा इल्म है। इमाम (अ.स.) ने मुआविया से कहा कि कौन से पेड़ का बताऊ। मुआविया ने एक पेड़ की ओर इशारा किया। इमाम (अ.स.) ने कहा, "इस पेड़ में 4003 खजूर हैं।" मुआविया ने पेड़ से खजूर तुड़वा कर गिनवाया और ठीक उतना ही निकला जितनी संख्या इमाम (अ.स.) ने बताई थी।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी !

अनुवादकः सैयद जावेद अब्बास मुस्तफवी

एक दिन मुआविया और इमाम हसन (अ.स.) एक खजूर के बाग में मौजूद थे। मुआविया ने इमाम (अ.स.) से कहा हमने सुना है कि रसूल अल्लाह खजूर का पेड़ देख कर बता देते थे कि इसमे कितना किलो खजूर है क्या तुम्हारे पास भी ऐसा इल्म है इमाम (अ.स.) ने फ़रमाया : إِنَّ رَسُولَ اَللَّهِ صَلَّى اَللَّهُ عَلَيْهِ وَ آلِهِ كَانَ يَخْرُصُ كَيْلاً وَ أَنَا أَخْرُصُ عَدَا इन्ना रसूलल्लाहि स.अ.व. काना यख़रुसू कैलन वा अना अख़रूसू अदा रसूल अल्लाह किलो मे बताते थे हम संख्या मे बता देंगे कि कितनी संख्या मे खजूर है। ( इमाम अ.स. बताना चाह रहे थे कि नबी स.अ.व.व. का इल्म हमसे अधिक है मगर हम उससे स्टीक बता देंगे।)

इमाम (अ.स.) ने मुआविया से कहा कि कौन से पेड़ का बताऊ। मुआविया ने एक पेड़ की ओर इशारा किया। इमाम (अ.स.) ने कहा, "इस पेड़ में 4003 खजूर हैं।" मुआविया ने पेड़ से खजूर तुड़वा कर गिनवाया और ठीक उतना ही निकला जितनी संख्या इमाम (अ.स.) ने बताई थी। मुआविया हैरान हो कर बोला कि खुदा बेहतर जानता है कि अपना इल्म किसे दे?

बिहारूल अनवार , भाग 43, पेज 329

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .