रविवार 3 अप्रैल 2022 - 13:42
अल्लाह तआला के मेहमान

हौज़ा/इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने कहां,रमज़ान के महीने में बहुत सारी फज़ीलते हैं, इस महीने में सबसे महत्वपूर्ण यह हैं यह अल्लाह तआला का महीना है फज़ीलतओं का महीना हैं बरकतों का महीना हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाहिल उज़मा सैय्यद अली ख़ामेनेई ने कहां,रमज़ान के महीने में बहुत सारी फज़ीलते हैं, इस महीने में सबसे महत्वपूर्ण यह हैं यह अल्लाह तआला का महीना है फज़ीलतओं का महीना हैं बरकतों का महीना हैं।


रसूले ख़ुदा स.ल.व.व. ने फरमाया है कि यह वह महीना है जिसमें तुम सब को अल्लाह ने दावत दी है।
ख़ुद यही बात ग़ौर के लायक़ है, अल्लाह की तरफ़ से दावत। ज़बरदस्ती नहीं की गयी है कि सारे लोगों को इस दावत में जाना ही है।
नहीं! ज़िम्मेदारी डाली गयी है लेकिन इस दावत से फ़ायदा उठाना या न उठाना ख़ुद हमारे अपने हाथ में रखा गया है।

इमाम ख़ामेनेई,

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha