हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,ऑस्ट्रेलिया के शहरे मेलबर्न में पहली रमजानुल मुबारक से ही इमामबारगाह में लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए
दुनिया के अन्य देशों की तरह ऑस्ट्रेलिया में भी रमज़ान रविवार से शुरू हो गया हैं , इमामबारगाह कायेम में हर रोज़ जहां फज्र की नमाज़ में मोमिनीन और मोमिनात शिरकत कर रहे हैं, वही हर रोज़ मगरिब की नमाज के बाद इफ्तार और कुरान खावानी और दुआओं का प्रोग्राम जारी हैं।
हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन मौलाना सैय्यद अबुल क़ासिम रिज़वी इमामें जुमआ मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया जो कि शिया उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष दुआएं मकारीमें अख्लाक और दुआओं की तफ्सीर को अंजाम दे रहे हैं।
मौलाना सैय्यद अबुल क़ासिम रिज़वी ने ज़ोर देकर कहा कि इस महीने में अपने नफ्स की तरबियत करके अपने आप को अख्लाक से सजाना हैं अल्लाह तआला का नबियों को भेजने का असल मकसद अखलाक दिखाना था, हम लोग यहां पर दीन के सेवक हैं दीन की सेवा तभी मुमकिन है जब आपने आपको अखलाक से सजाएं अखलाक के जरिए समाज की बुराइयों को खत्म करें।