۱۵ تیر ۱۴۰۳ |۲۸ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 5, 2024
अबूल

हौज़ा/आयतुल्लाहिल उज़मा साफ़ी गुलपायगानी का निधन शिया जगत के लिए अपूरणीय क्षति हैं, मरहूम इस वक्त बुजुर्ग तरीन और मराजये तकलीद थे, आप अपनी शिक्षा और सियासी और सामाजिक सेवाओं के ज़रिए मशहूर थे,

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लिमीन मौलाना अबुल क़ासिम रिज़वी
इमामें जुमआ मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया जो कि शिया उलेमा काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष भी हैं।
हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा साफ़ी गुलपायगानी के निधन पर गहरा दु:ख जताते हुए शोक संदेश जारी किया है।


शोक संदेश इस प्रकार हैः


बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम


इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलाही राजेउन


‎اذا مات العالم ثلم فی الاسلام ثلمة لایسدها شیء الی یوم القیامه
‎إنا لله وإنا إليه راجعون اللهم ارحمه واغفر له واجعل قبره روضة من رياض الجنة وارزقه شفاعة محمد واله الطاهرين صلوات الله عليهم أجمعين


आयतुल्लाहिल उज़मा अलहाज शेख़ लुत्फ़ुल्लाह साफ़ी गुलपायगानी के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत अफसोस हुआ,
आयतुल्लाहिल उज़मा साफ़ी गुलपायगानी का निधन शिया जगत के लिए अपूरणीय क्षति हैं, मरहूम इस वक्त बुजुर्ग तरीन और मराजये तकलीद थे, आप अपनी शिक्षा और सियासी और सामाजिक सेवाओं के ज़रिए मशहूर थे,


मरहूम हौज़ाये इल्मिया क़ुम के वरिष्ठ आयतुल्लाह की श्रेणी में थे,वह तकरीबन 85 साल तक दीनी खिदमत अंजाम देते रहे,तकरीबन 80 किताबें लिखी हैं, जिनमें से कई किताबें काफ़ी लोकप्रिय हैं।


मैं इस दर्दनाक मुसीबत पर हज़रत इमाम मेंहदी अलैहिस्सलाम और ओलेमा इकराम ,मरजाये तकलीद, और इनके परिवार के प्रति शोक व्यक्त करता हूं
और अल्लाह तआला से दुआ करता हूं कि परिवार वालों को सब्र अता करें और मरहूम की मगफिरत करें और उनके दर जात को बुलंद करें !
अध्यक्ष इमाम काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया
इमामें जुमआ मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .