हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,जौनपुर /शाहगंज, कस्बे के भादी खास मोहल्ले में हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व. के नवासे हज़रत इमाम हसन अलैहिस्सलाम के जन्मदिन के अवसर पर एक महफिल का आयोजन किया गया,
इस महफिल में लोगों ने इमामे हसन अलैहिस्सलाम की शान में कलाम पेश किए शाहगंज मोहल्ला भादी खास में मस्जिद औलाद हुसैन में रविवार देर रात तक महफिल चली इस महफिल में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें।
शोंआरा हज़रात ने अपने बेहतरीन अंदाज में शेर पेश किए बेहतरीन शेर सुनकर मौजूद लोग बहुत प्रसन्न हुए महफिल में डॉक्टर अहसन रिज़वी खुशनूद भादवी,सैफ नवाब भादवी, इकबाल भादवी और हुसैन आदि लोग उपस्थित थे और अपने कलाम को पेश किए
आपकी टिप्पणी