۱۵ تیر ۱۴۰۳ |۲۸ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 5, 2024
हदीस

हौज़ा/ हज़रत इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम ने एक रिवायत में रोज़े फितर ईद होने की वजह की ओर इशारा किया हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , इस रिवायत को "मन ला यहज़रूल फाकिह " पुस्तक से लिया गया है। इस कथन का पाठ इस प्रकार है:

:قال الامام المجتبیٰ علیه السلام

إنَّما جُعِلَ يَومُ الفِطرِ العِيدَ لِيَكونَ لِلمُسلِمينَ مُجتَمَعا يَجتَمِعُونَ فيهِ و يَبرُزونَ لِلّهِ فَيُمَجِّدُونَهُ عَلى ما مَنَّ عَلَيهِم


हज़रत इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम ने फरमाया:
फितर के दिन को इसलिए रोज़े ईद करार दिया गया है ताकि मुसलमानों के इकट्ठे होने का दिन हैं और वह इस दिन जमा होकर अल्लाह तआला के लिए एक खुली फिज़ा में जाएं और अल्लाह तआला ने उन पर जो एहसान किया है उस पर उसकी हम्द सेना करें।

मन ला यहज़रूल फाकिह,भाग 1,पेंज 522

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .