हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने,पीने के पानी से वुज़ू करने के हुक्म, के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दिया है।जो शरई मसाईल में दिलचस्पी रखते हैं।
सवालःकुछ जगहों पर लिखा होता है,यह पीने का पानी है यहां वुज़ू न कीजिए,मैंने वहां से बोतल में पानी भर लिया कि घर जाकर इस्तेमाल करुंगा। मैंने वह पानी पिया लेकिन उससे वुज़ू भी कर लिया। इस पानी से वुज़ू करने का क्या हुक्म हैं?
जवाबःइस पानी से वुज़ू सही नहीं है। लेकिन अगर पहले जानकारी न होने की वजह से और क़ुरबत की नीयत के साथ वुज़ू किया गया है तो वह सही है।
इमाम ख़ामेनई