۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
आमीर

हौज़ा/पैग़म्बरे इस्लाम स.ल.व.व. की शान में गुस्ताख़ी की घटना के बाद भारत पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर,एस जयशंकर से अहम मुद्दों पर आज मुलाकात,मुंबई और हैदराबाद की भी करेंगे यात्रा,

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, ईरानी विदेशमंत्री अब्दुल्लाहियान नई दिल्ली में बैठकों के बाद मुंबई और हैदराबाद की भी यात्रा करेंगे।
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि जयशंकर और अब्दुल्लाहियान बुधवार दोपहर एक बजे बैठक करेंगे।

ज्ञात रहे कि भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं द्वारा पैग़म्बरे इस्लाम पर अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के बाद ईरान ने तेहरान में तैनात भारतीय राजदूत को विदेशमंत्रालय में तलब किया था और उन्हें ईरानी सरकार और जनता की आपत्ति से अवगत कराया था।

भारतीय राजदूत को ईरान के विदेश मंत्रालय में दक्षिणी एशियाई मामलों के निदेशक सैयद रसूल मूसवी ने तलब किया था और ईरान की सरकार और जनता की भारी आपत्ति से उन्हें अवगत कराया।

इस मौक़े पर भारतीय राजदूत ने पैग़म्बरे इस्लाम की शान में गुस्ताख़ी की घटना पर खेद जताया और इसे अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि यह भारत सरकार का स्टैंड नहीं है जो सभी धर्मों का सम्मान करती है। राजदूत ने कहा कि अपमान करने वाली महिला के पास कोई सरकारी ओहदा नहीं है वह पार्टी में एक पद पर थी जिससे उसे हटा दिया गया है।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .