शुक्रवार 10 जून 2022 - 17:55
आप हाजियों के दिली शौक़ की, अल्लाह की बारगाह में क़ुबूलियत से हज का रास्ता खुला

हौज़ा/हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,अल्लाह तआला का बहुत बड़ा करम है कि कोरोना महामारी के बाद हम सबको फिर से हज जैसी इबादत नसीब हुई इंशाल्लाह आप लोग बेहतरीन हद बजा लाएंगे

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,अल्लाह तआला का बहुत बड़ा करम है कि कोरोना महामारी के बाद हम सबको फिर से हज जैसी इबादत नसीब हुई इंशाल्लाह आप लोग बेहतरीन हद बजा लाएंगें


दो साल के फ़ासले से अल्लाह ने हज का दरवाज़ा दोबारा खोला, यह बड़ी ख़ुशख़बरी थी। यह अल्लाह की दावत है जिसने हाजियों के लिए रास्ता खोला। किसी शख़्स की मेहरबानी नहीं, यह आप मोहतरम हाजियों के शौक़ की अल्लाह की बारगाह में क़ुबूलियत का नतीजा है। इंशाअल्लाह आप बेहतरीन हज बजा लाएं।

इमाम ख़ामेनेई,

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha