गुरुवार 29 जुलाई 2021 - 13:47
पूरी दुनिया में ईदे ग़दीर का जश्न

हौज़ा / आज गुरुवार 29 जुलाई को ईरान समेत पूरी दुनिया में ईदे ग़दीर का जश्न मनाया जा रहा हैं और साथ ही साथ एक दूसरे को मुबारकबादी पेश कर रहे हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,आज गुरुवार 29 जुलाई दुनिया के हर हिस्से में ईदे ग़दीर का जश्न मनाया जा रहा हैं।

ईदे ग़दीर इस्लाम की सबसे बड़ी ईदों में से एक है। ग़दीरे ख़ुम मक्का और मदीना के बीच एक इलाक़ा है, जहां हज़रत रसूल अल्लाह स.ल.व.व.ने अपने आख़िरी हज से वापसी के दौरान, हज़रत अली (अ.स.) को अपना खलीफा और जानशीन बनाया।

हज से वापसी के दौरान, अल्लाह के हुक्म के मुताबिक तमाम हाजियों को ख़ुम के मैदान में जमा होने का आदेश दिया और जब सब इकट्ठा हो गए, तो हज़रत अली (अ.स.) की इमामत और विलायत का एलान किया।

इस मौके पर हज़रत रसूले अकरम ने खुतबा देते हुए लोगों के सामने फरमाया: जिस जिस का मैं मौला हूं, अली उसके मौला हैं।इस ईद को इस्लाम की सबसे बड़ी ईदों में से एक माना गया है। आज के दिन ईरान समेत पूरी दुनिया में खुशियां मनाई जा रही है और जश्न किया जा रहा है लोग एक दूसरे को मुबारकबादी पेश कर रहे हैं और मिठाईयां बांट रहे हैं।

हम हौज़ा न्यूज़ एजेंसी हिंदी की पूरी टीम की तरफ से आप की खिदमत में मुबारकबाद पेश करते हैं अल्लाह तआला आपको ढेर सारी खुशियां अता करें

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha