शनिवार 17 सितंबर 2022 - 10:36
हम शौक़ व हसरत से इन क़दमों को देख रहे है

हौज़ा/हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,कितने ख़ुशनसीब हैं वह लोग जो अरबईन मार्च में शामिल हैं और ज़ियारते अरबईन का शरफ़ हासिल करेंगे और अरबईन के दिन इमाम हुसैन अ.स.को मुख़ातिब करके अज़ीम मज़मून रखने वाली यह ज़ियारत पढ़ेगे। हम यहां शौक़ व हसरत से इन क़दमों को देख रहे हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई ने कहां,कितने ख़ुशनसीब हैं वह लोग जो अरबईन मार्च में शामिल हैं और ज़ियारते अरबईन का शरफ़ हासिल करेंगे,

और अरबईन के दिन इमाम हुसैन अ.स.को मुख़ातिब करके अज़ीम मज़मून रखने वाली यह ज़ियारत पढ़ेगे। हम यहां शौक़ व हसरत से इन क़दमों को देख रहे हैं।


उन्होंने फरमाया कि इस दिन कुछ निगाहें जो लोगों को और अपने चाहने वालों को देखती हैं और उनके हक में दुआ करती हैं उन शख्सियातों का एहतराम करना और उनकी ज़ियारत  करना फज़ीलत है।
इमाम ख़ामेनेई,

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha