गुरुवार 15 सितंबर 2022 - 14:28
अरबईन वाक में चीनी मोकिब और चीनीयों की सेवाओ ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया को आकर्षित किया

हौजा/सफर ए इश्क अरबईन हुसैनी कर्बला के पास मार्ग पर चीनियों ने एक मोकिब लगा रखा हैं जिसमें वह ज़ायरीन की खिदमत कर रहे हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,सफर ए इश्क अरबईन हुसैनी कर्बला के पास मार्ग पर चीनियों ने एक मोकिब लगा रखा हैं जिसमें वह ज़ायरीन की खिदमत कर रहे हैं।


यह याद रहें कि चीन एक गैर मुस्लिम देश है, लेकिन मुसलमान चीन के दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में रह रहे हैं और शियाओं की संख्या कम है, लेकिन यह मोकिब एक गैर मुस्लिम चीनी कंपनी द्वारा आयोजित किया गया हैं। और यह विश्व मीडिया के ध्यान का केंद्र बना हुआ हैं।


यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पैगंबर इस्लाम (स.ल.व.व.) के नवासे इमाम हुसैन अ.स.का कर्बला में चेहलुम हैं इस मौके पर दुनिया के विभिन्न देशों के लोग आए हुए हैं और इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम पर  मिलीयन मार्च में शरीक हुए हैं।
इसी अवसर पर इस साल चीन के भी मौकिब नज़र आए और वहां के लोग ज़ायरीन की खिदमत करते हुए नज़र आ रहे हैं ।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha