हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली ख़ामेनई ने वॉशिंग मशीन से कपड़े धुलने से संबंधित पूछे गए सवाल का जवाब दिया है। जो लोग शरई मसाइल मे दिल चस्पी रखते है हम उनके लिए यहा पूछे गए सवाल और उसके जवाब के पाठ का उल्लेख कर रहे है।
प्रश्न: क्या वॉशिंग मशीन नजिस कपड़ो को पाक कर देती है?
उत्तर अगर निजासत को दूर करने के बाद कपड़े एक बार कुर पानी से मिले हुए पानी से धोया जाए और इसी तरह अगर वॉशिंग मशीन का भीतरी हिस्सा उसमे कपड़े डालने से पहले पाक हो और कपड़ो को दो बार क़लील पानी से धोया जाए और सामान्य रूप से उनका पानी निचोड़ा जाए तो वो पाक हैं।