हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैय्यद अली ख़ामनेई से पूछे गए सवाल का जवाब दिया हैं।जो शरई मसाईल में दिलचस्पी रखते हैं,उनके लिए यह बयान किया जा रहा हैं।
सवाल:(1) अगर मोबाइल जैसी इलेक्ट्रिकल चिज़े नजिस हो जाएं तो क्या धोने के अलावा इन्हें पाक करने का कोई और तरीका हैं?
(2)अगर नजीस मोबाइल नमाज पढ़ते वक्त हमारे पास हो तो क्या नमाज बातिल हैं?
उत्तर: सिर्फ पानी से पाक हो सकता है नमाज़ बातिल नहीं है मगर यह की नमाज पढ़ने वाले को नमाज खत्म होने से पहले मालूम हो जाए की मोबाइल फोन की निजासत के साथ इसके कपड़े या शरीर तक पहुँच गई हैं।