हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली ख़ामेनई ने पैकेट में रखी गई चीज़ों को खरीदने से संबंधित पूछे गए सवाल का जवाब दिया है। जो शरई मसाईल में दिलचस्पी रखते हैं,उनके लिए पूछे गए सवाल और उसके जवाब का पाठ बयान किया जा रहा हैं।
सवाल:क्या ऐसे लकी पैंकेट खरीदना सही है कि जिनके अंदर विभिन्न चीज़ें होती हैं और खरीदारी के वक्त हम इन चीजों से अज्ञान होते हैं?
उत्तर:पैकेट में रखी गई चीज़ों के मालूम ना होने की सूरत में खरीद और बिक्र बातिल हैं, अगर इस पैकेट का उसमे रखी गई चीजों के साथ एक निश्चित राशि के साथ मुसालेहा कर लिया जाए तो सही हैं,ध्यान दें कि मामला बातिल होने की सूरत मे विक्रेता की सहमति से उसमे तसर्रुफ करना सही है, जबकि आप उसके मालिक नही बने है।