۱ آذر ۱۴۰۳ |۱۹ جمادی‌الاول ۱۴۴۶ | Nov 21, 2024
दिन की हदीस

हौज़ा/हज़रत इमाम जाफ़र सादिक़ अ.स. ने एक रिवायत में हज़रत इमाम ज़माना (अ.स.)के ज़ोहूर होने के बाद ज़ाहिर होने वाली और तब्दील होने वाली परिस्थितियों की ओर इशारा किया हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इस रिवायत को "कश्फ़ुल ग़ुम्मा" पुस्तक से लिया गया है। इस रिवायत का पाठ इस प्रकार है:

:قال الامام الصادق علیه السلام

إذا قامَ القائِمُ عليه ‏السلام حَكَمَ بِالعَدلِ وَارتَفَعَ في أيّامِهِ الجَورُ، وأمِنَت بِهِ السُّبُلُ، وأخرَجَتِ الأَرضُ بَرَكاتِها و رَدَّ كُلَّ حَقٍّ إلى أهلِهِ

हज़रत इमाम जाफ़र सादिक़ अ.स. ने फ़रमाया:


जब हज़रत इमामे ज़माना अलैहिस्सलाम  ज़ोहूर करेंगे तो अदल और इंसाफ से फैसला करेंगे आप के ज़माने में ज़ुल्म व सितम खत्म हो जाएगा रास्ते पर शांति होगी ज़मीन अपने खज़ाने बाहर निकाल देगी और हर हक़दार को उसका हक़ पलटा दिया जाएगा।


कश्फ़ुल ग़ुम्मा,भाग 3,पेज 255

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .