बुधवार 15 मार्च 2023 - 14:23
सर ज़मीन ए अवध पर पहली बार खिदमत ए अज़ा अवार्ड से नवाज़े गए मोहम्मद हसनैन

हौज़ा/अंजुमन गुनच ए मज़लूमिया के साहब ए बयाज़ मोहम्मद हसनैन के कल रात उनको सर ज़मीन ए फैज़ाबाद के ऑल इंडिया जश्न आले इमरान मे खिदमत ए अज़ा अवार्ड से अंजुमन अब्बासिया निमोली के मोमनींन की जानिब से नवाज़ा गया,

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,अयोध्या/सच कहते है मेहनत ईमानदारी से की जाय तो कामयाबी शोर मचा देती है ऐसा ही एक शख़्स फैज़ाबाद की ज़मीन पर मौजूद है जो दुनिया की तारीफों को छोड़ कर अल्लाह की राह मे काम कर रहा है

जिसकी अज़ा ए हुसैन और दीनी खिदमात से पूरी दुनिया मे अपनी पहचान है सर ज़मीन ए फैज़ाबाद मे सैय्यद मज़हर हुसैन नक्कन साहब के दूसरे नम्बर के बेटे मोहम्मद हसनैन जो लेखपाल के ओहदे पर है और अंजुमन गुनच ए मज़लूमिया के साहब ए बयाज़ भी है कल रात उनको सर ज़मीन ए फैज़ाबाद के ऑल इंडिया जश्न आले इमरान मे खिदमत ए अज़ा अवार्ड से अंजुमन अब्बासिया निमोली के मोमनींन की जानिब से नवाज़ा गया

मोहम्मद हसनैन ने अपने बयान मे उनके आदर्श प्रोफेसर डॉo मिर्ज़ा शाहब शाह का ज़िक्र करते हुए कहा की वो कहते है जिसने भी सच्चे दिल से अज़ा ए हुसैन अस की खिदमत को अंजाम दिया है शाहज़ादी फ़ातेमा ज़हरा उसको दीनी और दुनियावी दौलत से मालामाल कर देंती है क्यू की शहज़ादी किसी का कर्ज़ नही रखती उन्होंने इस कामयाबी को अहलेबैत का करम,बताया,

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha