शुक्रवार 3 फ़रवरी 2023 - 11:58
अंजुमन गुनच ए मज़लूमिया फैज़ाबाद के ऑफिस मे मनाया गया शाहज़ादे अली असगर अ.स.के
 के जन्मदिन के अवसर पर जश्न

हौज़ा/हर साल की तरह इस साल भी अंजुमन गुनच ए मज़लूमिया फैज़ाबाद के ऑफिस मे इमाम हुसैन अ.स. के छोटे पुत्र शाहज़ादे अली असगर अ.स. के जन्मदिन के अवसर पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया जश्न

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,फैज़ाबाद/हर साल की तरह इस साल भी अंजुमन गुनच ए मज़लूमिया फैज़ाबाद के ऑफिस मे इमाम हुसैन अस के सबसे छोटे पुत्र शाहज़ादे अली असगर अस का जन्मदिन बड़े हर्षउल्लास के साथ अंजुमन के साहब ए बयाज़ मोहम्मद हसनैन के सयोंजक मे मनाया गया

नज़्र मौलाना जाफर रज़ा आबिदी साहब ने दी जश्न मे शावर फैज़ाबादी,इमरान फैज़ाबादी,मोहम्मद हसनैन ने शहज़ादे अली असगर अस के हवाले से शेर पढ़े जश्न मे काफी बड़ी संख्या मे बच्चों और शहर के संभ्रांत लोगो ने शिरकत किया जश्न मे शिरकत करने आये मोमनींन का अंजुमन के अध्यक्ष शुजात हुसैन वसीम व सेक्रेट्री सिब्तैन मेहदी शावर ने शुक्रिया अदा किया

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha