۱۵ تیر ۱۴۰۳ |۲۸ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 5, 2024
ह

हौज़ा/इस्लामी गणराज्य ईरान और इराक़ में शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने स्वेडन की राजधानी स्टाकहोम में क़ुरआन के अनादर की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की उधर ओआईसी ने रविवार को इस मामले पर अपात बैठक बुलाने का फ़ैसला किया है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इस्लामी गणराज्य ईरान और इराक़ में शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने स्वेडन की राजधानी स्टाकहोम में क़ुरआन के अनादर की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की उधर ओआईसी ने रविवार को इस मामले पर अपात बैठक बुलाने का फ़ैसला किया है वहीं स्वेडन ने कहा है कि उसे अपने दूतावासों पर होने वाले हमले स्वीकार नहीं है।

ईरान की राजधानी तेहरान में स्वेडन के दूतावास के सामने छात्रों ने प्रदर्शन किए और क़ुरआन जलाने की अनुमति देने पर स्वेडन की सरकार की निंदा की।

इराक़ में नमाज़े जुमा के बाद अनेक प्रांतों में प्रदर्शन हुए और प्रदर्शनकारियों ने क़ुरआन का अनादर करने वाले व्यक्ति के खिलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की।प्रदर्शनकारियों ने प्ले कार्ड उठा रखे थे जिस पर लिखा था कि क़ुरआन के दुश्मन मिट जाएंगे।


बग़दाद में स्वेडन के दूतावास के सामने हज़ारों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किए। प्रदर्शनकारियों की स्वेडन सरकार से मांग थी कि वो गुस्ताख़ व्यक्ति को हवाले करे ताकि उसके ख़िलाफ़ अदालती कार्यवाही की जाए।

कई देशों में स्वेडन के राजदूतों को विदेश मंत्रालय तलब करके इस घटना पर आपत्ति जताई गई है। कुवैत के विदेश मंत्रालय ने स्वेडन की राजदूत को तलब करके कड़ी आपत्ति जताई।

इस बीच ओआईसी ने निर्णय किया है कि सऊदी अरब के जद्दा नगर में इस घटना पर विचार के लिए रविवार को अपात बैठक की जाएगी।
इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री ने यह मुद्दा उठाया कि क़ुरआन के अनादर की घटना पर ओआईसी की अपात बैठक होनी चाहिए।
वहीं ओआईसी की ओर से एलान किया गया है कि संगठन के वर्तमान अध्यक्ष सऊदी अरब ने ओआईसी की अपात बैठक बुलाई है।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .