۱۳ تیر ۱۴۰۳ |۲۶ ذیحجهٔ ۱۴۴۵ | Jul 3, 2024
जुलूस

हौज़ा/बरारी स्थित इमामबाड़ा से शिया समुदाय ने अलम व तबूत का जुलूस रात 8:30 बजे निकाला जुलूस में बड़ी संख्या में मोमनिन समुदाय के लोग शामिल थे लोग हज़रत इमाम हुसैन की शहादत को याद कर गमगीन थे और नौहा व मातम किए

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,भागलपुर, बरारी स्थित इमामबाड़ा से शिया समुदाय अलम का जुलूस रात 8:30 बजे निकाला गया जुलूस में बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोग शामिल थे। लोग इमाम हुसैन की शहादत को याद कर गमगीन थे और नोहा मातम करते हुए जा रहे थे। रात 11 बजे माउंट कार्मल स्कूल के पास कर्बला में खत्म कर दिया गया।

भागलपुर जिला शिया वक्फ कमेटी के सचिव सैयद हुसैन ने कहा गुरुवार को चेहल्लुम के मौके पर छोटा इमामबाड़ा असानंदपुर से अलम का जुलूस सुबह 11 बजे निकलेगा।

नया बाजार के इमामबाड़ा से सुबह 10 बजे अलम का जुलूस निकलेगा यह कोतवाली, ततारपुर होता हुआ मुस्लिम स्कूल के पास पहुंचेगा और छोटा इमामबाड़ा असानंदपुर का अलम का जुलूस भी वहां 12:30 बजे पहुंचेगा। दोनों जुलूस को मिलाकर मोहद्दीनपुर इमामबाड़ा होते हुए शाम 5:30 बजे शाहजंगी स्थित कर्बला में खत्म कर दिया जाएगा

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .