हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,लखनऊ,14 अप्रैल को पूरे यूपी में क्लास 4 से 11 तक के बच्चों के 30 जगहो पर एग्ज़ाम होंगे।
आनलाइन भरे जा रहे हैं फ़ॉर्म
हकीमे उम्मत स्वर्गीय मौलाना डॉ० सैयद कल्बे सादिक़ साहब द्वारा स्थापित तौहीदुल मुस्लेमीन ट्रस्ट किसी परिचय का मोहताज नहीं, हुक्मे क़ुरआन और सीरते अहलेबैत अ०स० पर चलते हुए खामोशी से लोगो की मदद करना तौहीदुल मुस्लेमीन ट्रस्ट का इम्तेयाज़ है!
हकीमे उम्मत मौलाना डॉ० सैयद कल्बे सादिक़ साहब मरहूम के बाद सैयद नजमुल हसन नजमी साहब और डा० सैयद कल्बे सिब्तैन नूरी साहब सहित पूरी टीम उसी खुलूस के साथ काम कर रही है।
चैम्पस, तौहीदुल मुस्लेमीन ट्र्स्ट का एक ऐसा प्रोग्राम है जिस के ज़रिये कक्षा 4 से कक्षा 11 तक के बच्चों को एक ऐसा अवसर प्रदान करने की कोशिश की जा रही है जिसमें बच्चे अपना सैल्फ़ असिस्मेंटस कर सकें। वो ये जान सके कि उन्हों ने जिस क्लास को पास किया है उसमें पढ़े गए सब्जैक्टस (इंग्लिश , मैथ्स और साइंस ) के जो टापिक्स उन्होंने पढ़े हैं उनके कानसेप्टस उन्हें किस हद तक क्लियर है।
चैम्पस के फॉर्म पूरी तरह ऑन लाइन है जब कि इसका एगज़ाम यू पी भर मे लगभग 30 सेंटर पर 14 अप्रैल 2024 को ऑफ़ लाइन मूड मे होगा।
चैम्पस का फ़ॉर्म भरने से पहले इसको ध्यान से पढ़ें ।
1 . चैम्पस का फ़ॉर्म भरने के लिए आप को ये तीन फ़ोटो पहले से स्कैन कर के अपने मोबाइल की गैलरी में या कमप्यूटर पर सेव कर लेना है, याद रहे किसी भी फ़ोटो का साइज़ अधिकतम 500 KB से ज़्यादा न हो ।
a. अपनी फ़ोटो (फ़ाइल का अधिकतम साइज़ 500 KB)
b. अपनी सिग्नेचर की फ़ोटो (फ़ाइल का अधिकतम साइज़ 500 KB)
c. माता-पिता / अभिभावक के हस्ताक्षर की फ़ोटो (फ़ाइल का अधिकतम साइज़ 500 KB)
*नोट:* फ़ाइल के साइज़ को कम करने के लिए आप फ़ोटो किसी को व्हाटस एप भी कर सकते हैं। व्हाटस एप कर के डाउनलोड करने से आपकी फ़ाइल का साइज़ कम हो जायगा।
2. चैम्पस का फ़ॉर्म भरने के लिए आपको अपने करंट स्कूट का नाम, कंटेक्ट नम्बर और ई-मेल (वेबसाइट का एडरेस नहीं चलेगा) भी चाहिए है। कंटेक्ट नम्बार अगर मोबाइल नम्बर है तो सही से 10 डिजिट्स लिखें अगर लैंड लाइन नम्बर है तो ज़ीरो हटा कर एसटीडी कोड के साथ पूरे 10 डीजिट्स लिखें ।
3. अगर स्कूल का ई-मेल नहीं मालूम हो तो उसे छोड दें ।
4. जन्म तिथि भरते समय आप को एक कैलेंडर मिलेगा जिसमें ऊपर मार्च 2024 लिखा होगा “मार्च 2024” को टच करने पर आपको वर्ष और महीने की लिस्ट मिलेगी जिससे आप अपनी जन्म तिथि का महीना और वर्ष का च्यन कर सकते हैं ।
5. चैम्पस का फ़ॉर्म भरने के लिए आपको अपना मोबाइल नम्बर, व्हाटस एप नम्बर और ई-मेल भी मालूम होना चाहिए ।
6. क्लास सलैक्ट करते समय ध्यान दें कि वही क्लास सलैक्ट करें जिसमे आप अभी (2023-2024 के सीज़न मे) पढ़ रहे हैं।
ऊपर दी हुई बातों को ध्यान से समझने के बाद ही फ़ॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें ।